मुँहासे (Pimples/Acne)

लक्षण :- कमर के निचले हिस्से से लेकर किसी एक पाँव तक सियटिका नाड़ी का असहनीय दर्द। रोगी टाँग सीधी नहीं रख पाता। खड़ा नहीं हो पाता है। चक्कर आते हैं। यह दर्द कभी धीरे-धीरे और कभी जोर से होता है। बुखार भी हो जाता है।

कारण :- रीढ़ की हड्डी (Spine) में चोट, सियटिका नाड़ी के पास विजातीय द्रव्यों का इकट्ठा हो जाना जिससे नाड़ी का दब जाना, डिस्क समस्या (Disc Problem) या रीढ़ की हड्डी के निचले भाग का आर्थराइटिस, लंबे समय तक एक तरफ झुककर खड़े रहना या बैठना, असंतुलित भोजन, रात्री जागरण, क्षमता से अधिक परिश्रम, अनियमित आहार-विहार एवं सहवास तथा किसी कारण से रीढ़ के निचले भाग पर चोट ।

उपचार :- गर्म जल व नींबू के रस पर उपवास। फिर रसाहार (सफेद पेठे का रस बहुत ही उपयोगी है), अपक्वाहार (फल, सलाद, खजूर, अंकुरित अन्न), जायफल का सेवन करें एवं लहसुन की कली छोटी करके पानी से निगल लें। फलों का रस दिन में तीन बार एवं आँवला का रस शहद मिलाकर लें।

मिट्टी पट्टी, एनिमा, कटिस्नान, मेहनस्नान, पैर व टाँग पर लपेट आवश्यकतानुसार गर्म ठंडा कटिस्नान, गर्म पाद स्नान, सूर्यस्नान, तेल मालिश, रीढ़ स्नान, साप्ताहिक गीली चादर लपेट करें। लकड़ी के तख्त या जमीन पर सोयें। पूर्ण विश्राम करें।

सूर्यतप्त लाल रंग की बोतल के तेल की मालिश एवं नारंगी रंग की

बोतल का पानी पियें। तुलसी के पत्तों को पीसकर पानी मिलाकर पियें। हरसिंगार के पत्तों का काढ़ा प्रातः खाली पेट लें।

योगमुद्रासन, गरुड़ासन, वज्रासन, गोमुखासन, पवनमुक्तासन, भुजंगासन, शलभासन, शवासन, उत्तानपादासन, योगनिद्रा, नाड़ीशोधन प्राणायाम करें। प्रातः एवं सायं दो-दो मिनट पैरों के तलवों से ताली बजायें।

स्थानीय उपचार,

  1. एक सप्ताह तक चेहरे पर जहाँ फुंसियाँ निकली हों, गर्म ठंडा सेंक नित्य दो बार।
  2. एक सप्ताह तक नीम, पुदीना, तुलसी की पत्तियों को पीसकर तथा मुलतानी में मिलाकर लेप बनायें तथा पन्द्रह-बीस मिनट तक चेहरे पर लगाकर मुँह धो लें।
  1. एक सप्ताह तक प्रतिदिन नीम के पत्ते उबालकर उसकी भाप चेहरे पर पांच-सात मिनट तक लें।
  2. कुछ दिन तक तुलसी के पत्तों का रस और नींबू का रस समान मात्रा में मिलाकर लगाने से झाईयां और काले धब्बे इत्यादि भी ठीक हो जाते हैं।
  3. साबुन का प्रयोग न करें।
  4. एक सप्ताह तक एक चम्मच दही में दो बूँद शहद मिलाकर लगायें। ठीक हो जाने के बाद मुंहासों के कारणों को दूर रखते हुए सामान्य संतुलित आहार लेना शुरू कर दें।

चेतावनी: आयुर्वेदाचार्य अथवा डॉक्टर के परामर्श के बिना आप साइट पर दिए हुए सूचना को पढ़कर किसी भी प्रकार की औषधि एवं उपचार का प्रयोग ना करें !!!

सोना आयुर्वेद & प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र

“हमारा मुख्य उदेश्य लोगो को स्वस्थ्य समृद्ध, बीमारी मुक्त जीवन जीने के लिये प्रेरित करना है !”

  • निशुल्क बॉडी चेकअप & कंसल्टेशन
  • दवाओं पर 20% तक का डिस्काउंट
  • निशुल्क डाइट चार्ट & स्वस्थ्य पुस्तिका
  • घर तक दवा पहुंचाने (Home Delivery) की सुविधा उपलब्ध

हेल्पलाइन नंबर : +91 888-555-6461

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *