Disease & Treatments
बवासीर (Piles Treatment)

बवासीर (Piles Treatment)

Piles Treatment in Ayurveda & Naturopathy

लक्षण :- गुदाद्वार के निकट अन्दर या बाहर सूजन आ जाती है जिनमें रक्तस्राव भी हो सकता है। शौच के बाद गुदाद्वार में जलन महसूस होती है। गुदाद्वार में खुजली एवं दर्द होने की वजह से ठीक से बैठा भी नहीं जाता। यह दो प्रकार की होती है। खूनी जिसमें खून आये और बादी जिसमें खून न आये।

कारण :- इसका मुख्य कारण कब्ज है, शौच के वेग को रोकना, शौच के बाद गर्म जल से गुदा का धोना, शौच के समय जोर लगाना मसलेदार भोजन, अति गरिष्ठ एवं उत्तेजक भोजन, तनाव, दवाओं का सेवन, रात्रि जागरण एव फल, सलाद का अभाव।

प्रयोग & परहेज:

दो दिन रसाहार पर उपवास करे। क्रमशः दो सप्ताह तक हल्का भोजन करे। लम्बे समय तक बैठने अथवा खड़े रहने से बचें।
प्रतिदिन 8-10 गिलास पानी अवश्य पीयें। गुड में बेलगिरी मिलाकर खायें। चाय, कॉफी, मिर्च-मसाले, अचार, तली भुनी, मैदा, बेसन इत्यादि वर्जित हैं।

उपचार (Piles Treatment) :-

अपक्वाहार, साप्ताहिक उपवास, प्रात: और सायं दो भिगोये हुये अंजीर खायें और उसका पानी पियें। त्रिफला चूर्ण लें।

दो चम्मच काला तिल चबाकर ठंडे पानी के साथ नियमित सेवन करने पुराना बवासीर भी ठीक हो जाता है।

सूर्य तप्त हरी बोतल का पानी पीयें।

सोना आयुर्वेद पाइल्स उपचार किट प्रयोग करे। Order Now>>

https://youtu.be/GX3bD_m38KE

रोज रात को गुदा में सरसों का तेल लगायें (गणेश क्रिया), पेड़ पर मिट्टी पट्टी, एनिमा, मस्सों पर मिट्टी का गोला रखें। यदि सूजन बढ़ गई हो या खून आता हो तो मिट्टी की पट्टी को बर्फ से ठंडा करके रखें। मस्सों पर दस मिनट तक गर्म सेंक देने के बाद मिट्टी की पट्टी रखने से कुछ दिनों मुरझाकर नष्ट हो जाते हैं। प्रातः कटि स्नान तथा सायं मेहन स्नान करें एवं मूलबंध अवश्य लगायें।

नाड़ी शोधन, कपालभाति प्राणायाम, अश्विनी मुद्रा, पवनमुक्तासन, भुजंगासन, शलभासन, सुप्तवज्रासन, धनुरासन, शवासन कुछ समय बाद सर्वागासन, मत्स्यासन, हलासन, चक्रासन आदि लाभकारी हैं।

तत्काल आराम के लिये वैसलीन में बराबर मात्रा में कपूर मिलाकर लगायें करें। मूलाधार चक्र एवं स्वाधिष्ठान चक्र शक्ति विकासक क्रिया का अभ्या

चेतावनी: आयुर्वेदाचार्य अथवा डॉक्टर के परामर्श के बिना आप साइट पर दिए हुए सूचना को पढ़कर किसी भी प्रकार की औषधि एवं उपचार का प्रयोग ना करें !!!

सोना आयुर्वेद & प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र

“हमारा मुख्य उदेश्य लोगो को स्वस्थ्य समृद्ध, बीमारी मुक्त जीवन जीने के लिये प्रेरित करना है !”

  • निशुल्क बॉडी चेकअप & कंसल्टेशन
  • दवाओं पर 20% तक का डिस्काउंट
  • निशुल्क डाइट चार्ट & स्वस्थ्य पुस्तिका
  • घर तक दवा पहुंचाने (Home Delivery) की सुविधा उपलब्ध

हेल्पलाइन नंबर : +91 888-555-6461

    कॉल द्वारा हमारे डॉक्टर से निशुल्क परामर्श के लिये फॉर्म भरे !